नवादा: कोरोना को लेकर एक तरफ सभी जगह सेनेटाइजिंग अभियान चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जिले की पुरानी सब्जी मार्केट में पिछले 10 दिनों से जलजमाव है. इससे लोगों आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर परिषद के अधिकारी मानों कोरोना के खौफ से कहीं दुबक गए हों. ऐसे हालात उत्पन्न होने के बाद भी इन अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही. इसका खमियाजा उस रास्ते से गुजरने वाले लोग और उसके इर्द गिर्द रहने वाले दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है.
नवादा: कोरोना काल में निगम की अनदेखी, सब्जी बाजार में 10 दिनों से जलजमाव - नगर परिषद
नवादा के पुरानी सब्जी बाजार में जलजमाव के कारण लोगों चलना मुश्किल हो रहा है. लोगों का कहना है कि सफाई कर्मियों को भी बोला गया लेकिन उन्होंने अनदेखी कर दी.
10 दिनों से जलजमाव
दुकानदार का कहना है कि बदबूदार पानी होने के कारण दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है. कई बार नगर परिषद के सफाई कर्मियों को साफ करने को कहा गया, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. वहीं, दूसरे दुकानदार ने कहा कि यहां पिछले 10 दिनों से यही हालत बनी हुई है. सफाई करने वाले आते हैं और देखकर भी इग्नोर कर देते हैं. गंदे पानी की वजह से यहां दिनभर रुकना मुश्किल हो रहा है.
साफ-सफाई को लेकर बैठक
बात दें कि पुरानी सब्जी बाजार शहर के सबसे व्यस्त इलाके में से एक है. यहां लॉकडाउन में भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जिला प्रशासन की ओर शहर में साफ-सफाई रखने के लिए कई बार नगर परिषद के साथ बैठकें भी की गई हैं, लेकिन वो भी अब बेनतीजा दिखाई पड़ रही हैं.