नवादा:शहर के रामनगर मोहल्ला स्थित वार्ड संख्या 2 में जाम पड़ी नाली ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. दरअसल, नाली से निकले गंदे पानी के कारण मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बन गई है. जिससे लोगों का मोहल्ले में चलना फिरना मुश्किल हो गया है.
3-4 महीनों से है जलजमाव
लोगों का कहना है कि मोहल्ले का ये हाल 3-4 महीनों से है. जिस पर न तो नगर परिषद का ध्यान जा रहा है, न ही किसी जनप्रतिनिधी का. ऐसे में लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जल निकासी के लिए 30 लाख की मिली स्वीकृति
वार्ड पार्षद अरुण कुमार कहना है जलजमाव की समस्या बढ़ने के पीछे दो कारण हैं, एक तो सफाई कर्मीयों की हड़ताल और दूसरा बैरगनिया पाइन जिहां से अतिक्रमण के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है. हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग से 30 लाख की स्वीकृति मिल गई है. लेकिन उसका टेंडर पास होना अभी बाकी है.