बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा से भी भेजी गई राम मंदिर निर्माण के लिए जल और मिट्टी - lord rama temple

अयोध्या श्री राम मंदिर के शिलान्यास के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों से मिट्टी और जल भेजी जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को नवादा से भी मिट्टी और जल राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी गई.

nawada
nawada

By

Published : Jul 28, 2020, 9:29 PM IST

नवादा: राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला इकाई नवादा की ओर से श्री राम जन्मभूमि पर भूमिपूजन के लिए कई प्रमुख मंदिरों से मिट्टी भेजी जा रही है. इसी कड़ी में नवादा के विभिन्न प्रखंडों से भी कई मंदिरों और नदियाों से मिट्टी और गंगा जल भेजी गई.

मेसकौर के सीतामढ़ी मंदिर, गोविंदपुर के काकोलत जलप्रपात और नवादा के शोभनाथ मंदिर, सकरी नदी, कौआकोल, प्रतापपुर, वारसलीगंज आदि स्थानों के प्राचीन मंदिरों और नदियों से रजकण (मिट्टी) और जल पोस्ट ऑफिस से भेजी गई.

कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस दौरान विहिप जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्कर्मा, बजरंग दल संयोजक विनय भाई ठाकरे, जिला मिलन केन्द्र प्रमुख सूरज प्रताप सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details