बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: वार्ड पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज - Ward councilor jitendra kumar

नवादा में असामाजिक तत्वों ने वार्ड पार्षद को जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में वार्ड पार्षद ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

nawada
वार्ड पार्षद को मिली धमकी

By

Published : Sep 20, 2020, 5:27 PM IST

नवादा:जिले के हिसुआ नगर पंचयात के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद को असामाजिक तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी है. इस बाबत वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार ने हिसुआ थाने में आवेदन देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

आवेदन देकर कार्रवाई की मांग
पार्षद ने अपने वार्ड के ही रहने वाले मैथली टोला निवासी स्व. राजेश कुमार के बेटे बलिया कुमार के खिलाफ हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थाने को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बलिया नामक युवक से नगर के महावीर स्थान के पास किसी बात को लेकर बहस हुई. फिर वह अपने घर जाकर अपने सहयोगियों के साथ लाठी-डंडे लेकर आया और मारपीट करने लगा.

जान से मारने की धमकी
घटना की खबर सुनकर जब पार्षद के बेटे वहां पंहुचे, तो उसके साथ भी मारपीट की जाने लगी और जान से मरने की धमकी भी दे दी. पार्षद ने कहा कि मैं किसी काम से महावीर स्थान के पास गया था. वहां आकर मेरे साथ नल-जल योजना को लेकर बेवजह गाली-गलौज और मारपीट की गई. साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

हिसुआ थाने को दिया आवेदन
पार्षद ने बताया कि बलिया कुमार निजी वाहन का चालक है. जो दबंग प्रवृत्ति का है. उसने मुझे धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें और तुम्हारे बेटे पर गाड़ी चढ़ा देंगे. 5-6 दिनों में कोर्ट से बेल भी हो जायेगा. तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ोगे. इस बात का लिखित आवेदन हिसुआ थाने को दिया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details