नवादा :जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ लू की संभावनाएं भी बनी हुई है. जिला प्रशासन दोनों ही परिस्थिति से निपटने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. इसी क्रम में लू की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. हालांकि, पिछले 2-3 दिनों में तापमान में गिरावट आई है, लेकिन प्रशासन फिर भी अलर्ट है. इसके लिए सदर अस्पताल में लू वार्ड बनाया गया है, जिसमें तत्काल 30 बेड लगाए गए हैं.
नवादा : लू से बचने के लिए सदर अस्पताल में बनाया गया वार्ड - सिविल सर्जन
नवादा में डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल में 30 बेड का एयरकंडीशनर लू वार्ड बनाया गया है. मरीजों की देखरेख के लिए सिविल सर्जन और स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने को कहा गया है.
30 बेड का बनाया गया एयरकंडीशनर लू वार्ड
जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अस्पताल में 30 बेड का एयरकंडीशनर लू वार्ड बनाया गया है. मरीजों के देखरेख के लिए सिविल सर्जन और स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी पर लगाने को कहा गया है. वहीं, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी लू से बचाव हेतु बेड की व्यवस्था की गई है. साथी ही लू के ईलाज से संबंधित सभी दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में दे दी गई है.
पिछली साल हुई थी दर्जनों मौत
बता दें कि पिछले साल इसी जून के महीने में नवादा में लू ने जबरदस्त कहर बरपा था. जिसमें करीब 50-60 लोगों की लू के चपेट में आने के कारण मौत हो गई थी. हालांकि, सरकारी आंकड़े में यह 18 तक ही पहुंच सकी थी. इसलिए जिला प्रशासन इस बार कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है.