नवादा: जिले के पांच विधानसभा सीटों के 70 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है. वहीं, वीवीपैट और ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रुम में रखा गया है. जिले में दो जगहों पर स्ट्रांग रुम बनाए गए हैं.
नवादा: स्ट्रांग रुम में रखी गई VVPAT और EVM , सुरक्षा में पैरामिलिट्री के जवान - सीसीटीवी के नजर में वीवीपैट
नवादा के पांच विधानसभा सीटो के लिए 70 प्रत्याशी का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. वीवीपैट मशीन को स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रखा गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नवादा जिले की पांचों विधानसभा सीट जिसमें रजौली, वारिसलीगंज गोविंदपुर, हिसुआ और नवादा में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. जिसका फैसला 10 नवंबर को मतगणना के बाद ही होगा. ईवीएम को डाइट भवन और दूसरा केएलएस कॉलेज में रखा गया है. स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल के जवानों को दिया गया है. पुलिस बल के जवान को स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात किया गया है.
सीसीटीवी से निगरानी
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है. 24x7 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. साथ ही ईवीएम की सुरक्षा थ्री लेयर में की जा रही है. अंदर वाले हिस्से में सुरक्षा की जिम्मेदारी पैरामिलिट्री के जवान के जिम्मे सौंपा गया है. जिले में दो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.