बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में 5 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी - कोविड-19 के दौरान विधानसभा चुनाव

जिले में पहले चरण का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू कर दिया गया है. जिले में कुल 2,539 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही सभी केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बल और अधिकारियों की तैनाती की गई है.

voting started in 5 assembly seats
मतदान प्रक्रिया शुरू

By

Published : Oct 28, 2020, 8:53 AM IST

नवादा: बिहार विधानसभा 2020 के पहले चरण में जिले के पांचों विधानसभा सीट रजौली, गोविंदपुर, वारिसलीगंज हिसुआ और नवादा के विधानसभा मतदान शुरू हो गया है. इन पांचों सीटों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री के जवानों की तैनाती की गई है.

मतदान प्रक्रिया शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
चुनाव को दौरान खासकर नक्सल प्रभावित रजौली विधानसभा गोविंदपुर विधानसभा में प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान की प्रक्रियाएं चल रही है. जिलाधिकारी यशपाल मीणा लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया. जिले में कुल 2,539 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जानिए केंद्रों की संख्या
नवादा में 506, रजौली में 492, गोविंदपुर में 479, हिसुआ में 548, वारिसलीगंज में 514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन तमाम मतदान केंद्रों पर करीब 17 लाख 30 हजार 159 मतदाता की संख्याएं हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 97 हजार 705 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 32 हजार 369 है. इसके साथ ही 85 थर्ड जेंडर है.

अर्द्धसैनिक बल की तैनाती
निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर सभी मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल, 185 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर, 230 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, 200 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी और सुपर जोन, जोनल दंडाधिकारी, थाना स्तर व जिला स्तर पर क्यूआरटी क्वीक रेस्पॉन्स टीम गठित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details