नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण के मतदान के लिए जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का चुनाव बुधवार को होगा. मतगणना बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. हालांकि जिले के दो नक्सल प्रभावित विधानसभा में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही होंगे. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
नवादा: डिस्पैच सेंटर से ईवीएम और वीवीपैट मशीन लेकर रवाना हुए मतदान कर्मी - first phase election
प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी इंटर विद्यालय से प्रशिक्षण लेने के बाद मतदान दल के कर्मी ईवीएम, वीवीपैट मशीन और मतदान में प्रयुक्त सभी आवश्यक सामग्री साथ लेकर निर्धारित मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं.
मतदान दल के कर्मी हुए रवाना
पहले चरण में ही जिले के सभी पांच विधानसभा रजौली, गोविन्दपुर, वारिसलीगंज, नवादा और हिसुआ में मतदान होने हैं. प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी इंटर विद्यालय से प्रशिक्षण लेने के बाद मतदान दल के कर्मी ईवीएम, वीवीपैट मशीन और मतदान में प्रयुक्त सभी आवश्यक सामग्री साथ लेकर निर्धारित मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं.
पैरामिलिट्री के जवान रहेंगे तैनात
बता दें कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इसबार 2539 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पैरा मिलिट्री के जवान को तैनात किया गया है. साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसे हर हाल में पूरा करने आदेश दिया गया है.