बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाला मशाल जुलूस - Voter awareness

प्रशासन ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत भारी संख्या में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.

nawada
नवादा

By

Published : Oct 25, 2020, 8:56 PM IST

नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव का सफल आयोजन हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद ने मशाल जुलूस निकालकर मतदाता को जागरूक किया गया.

वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत भारी संख्या में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया. एक भी मतदाता न छूटे, ’’लोक तंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना मत अधिकार, बूढ़े हों या जवान सभी करें अपना मतदान आदि जैसे नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा.

वोट करने के लिए किया गया जागरूक
बता दें कि जिले में प्रथम चरण में पांचों विधान सभा क्षेत्र में निर्वाचन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्वीप गतिविधि अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां साईकिल रैली, मोटर साईकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रथ, होर्डिंग/फ्लैक्स, प्रभातफेरी, रंगोली, मेंहदी आदि कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.

विभागीय अधिकारीय हुए शामिल
वहीं शिक्षा विभाग, जीविका, नेहरू युवा केन्द्र, बाल विकास परियोजना विभाग, सूचना और जन सम्पर्क विभाग ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग गुप्तेश्वर कुमार सहित कई अधिकारी और शिक्षकेत्तर कर्मचारी सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details