बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: 'नेताजी बताओ नदिया पर पुलबा कब बनाइबा'.. सकरी नदी पर पुल नहीं बनने से आहत है युवक

नवादा की सकरी नदी पर पुल नहीं बनने से आहत एक युवक का गाना गाते वीडियो वायरल हुआ है. गाने के माध्यम से इस युवक ने जन प्रतिनिधियों से सवाल पूछे हैं कि वोट लेने के बाद अपना वादा क्यों भूल जाते हैं.

नवादा में गाना गाते युवक का वीडियो वायरल
नवादा में गाना गाते युवक का वीडियो वायरल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 2:42 PM IST

देखें वायरल वीडियो.

नवादाः बिहार के नवादाजिले के गोविंदपुर प्रखंड में सकरी नदी पर पुल नहीं रहने के कारण एक युवक गाना के माध्यम से स्थानीय नेताओं के विरोध में आवाज उठाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में युवक ने अपनी परेशानी को भी बंया किया है.

ये भी पढ़ेंःVikash Vijeta Song Viral: स्मार्ट फोन की कमी से नहीं मिली पहचान, वरना गाना शानदार गाता है यह लड़का, देखें VIDEO

सकरी नदी पर पुल की मांग करता युवकःपुल नहीं बनने से नाराज युवक गाना गा रहा है. ये युवक अपनी साइकिल के साथ खड़ा है, जो नदी की तरफ इशारा करके पूछता है आखिर कब तक इस पर पुल बनेगा. चुनाव में तो नेता कहते हैं कि हमें वोट दिजीए जीतेगें तो पुल बनवा देंगे, लेकिन जीतने के बाद सारे वादे भूल जाते हैं. गाने में युवक पूछता है, इस समस्या से निजात कब मिलेगी.

युवक ने गाना के माध्यम से स्थानीय नेताओं से पूछा है-"झूठे वादा करी जनता का खूब ठगलन, नेताजी बताओ नदिया में पुलवा कब बनाइबा, नेताजी सकरी नदिया में पुलवा कब बनाईबा, नेताजी चुनाव के समय कहेला आगरी हमारे जिताईबा, जीते के बाद पहले पुलवा बनाईब. बहुमत मिली तो नेता जाला दिल्ली पटना, सकरी नदिया में होबत रहे सालों भर घटना. यही समस्या से निजात कब दिलइबा. नेताजी सकरी नदिया में पुलबा कब बनाइबा"

पुल नहीं बनने से आहत है युवकः आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इसी नदी में जच्चा बच्चा के साथ एंबुलेंस पानी की धार में फंस गया था. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया था. लोगों का कहना है कि वीडियो उसी समय का लगता है, जब जच्चा बच्चा के साथ एंबुलेंस पानी की धार में फंस गया था. जिससे आहत होकर इस युवक ने गाना गाकर सरकार और नेता से सवाल पूछे हैं. युवक ये गाना उसी सकरी नदी के पास खड़े होकर गा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details