नवादा में डीएलएड विद्यार्थियों का डांस वीडियो नवादा: बिहार के नवादा से इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-23 के पास आउट विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें डीएलएड पास छात्र-छात्राओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए भोजपुरी गीतों पर खूब डांस किया. पवन सिंह के ऑल टाइम हिट सॉन्ग 'कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागे लू' पर डीएलएड पास छात्र मंच पर थिरकते नजर आ रहे हैं. कई छात्र इसके अलावा अन्य भोजपुरी और हिंदी गानों पर सभी डांस करते नजर आए.
पढ़ें-Nawada News: सरस्वती पूजा के नाम बार बालाओं का अश्लील डांस, VIDEO वायरल
शिक्षक बन निभाएंगे अपनी भूमिका: डायट के अधिकारी ने बताया कि सत्र समाप्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. पास आउट विद्यार्थी शिक्षक नियमावली के तहत बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. फिर शिक्षक बनकर अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.
"नवादा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-23 के पास आउट विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ था. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. अब ये विद्यार्थी शिक्षक नियमावली के तहत बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे."-मोहम्मद फैयाज, डायट के अधिकारी
वाररल वीडियो पर ट्रोल कर रहे लोग: सोशल मीडिया पर डीएलएड पास आउट छात्र-छात्राओं का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे पर कई सोशल मीडिया यूजर छात्रों को ट्रोल कर रहे हैं. वो प्रतिक्रिया में लिख रहे हैं कि सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के पद के लिए जब कोई तैयारी करता है और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इस तरह के अश्लील गीतों पर डांस करता है तो यह अशोभनीय है.