नवादा: जिले में जमीन को लेकर हुए विवाद में हिंसक मारपीट हुई. मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के पिंडपड़वा गांव का है. इस हिंसक विवाद में जमकर लाठियां चली. जिसमें 2 महिला समेत 3 को गंभीर चोटें आई हैं.
नवादा: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, दो महिला समेत तीन घायल
नवादा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस झड़प में दो महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. घायलों में गौरी देवी, सुमा देवी एवं शिवल चौहान शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
बताया जाता है कि अर्जुन चौहान और शीवल चौहान जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. बीच-बचाव करने पहुंचे अर्जुन चौहान और सिवल चौहान की पत्नी पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. जिससे एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.