नवादाः जिले में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके दुकानदार जान की परवाह किए बगैर जहां अपने धंधा में लगे हुए हैं. वहीं, लोग इससे बेखबर खरीदारी भी कर रहे हैं. शहर में एक तरफ सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है लेकिन प्रशासन को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है.
सब्जी बाजार के इर्दगिर्द हैं कई कोरोना पॉजिटिव, बाजार में उमड़ रही भीड़ दे रहा खतरे को निमंत्रण - नवादा
शहर में एक जगह बड़ी संख्या में भीड़ जमा न हो इसके लिए अलग-अलग वेंडिंग जोन बनाए गए थे. लेकिन लॉकडाउन के दौरान इस पर प्रशासन इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. प्रशासन की अनदेखी कहीं शहरवासियों के लिए मुसीबतों का सबब न बन जाए.
जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित सब्जी बाजार के इर्दगिर्द करीब 10 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव हैं. बावजूद इसके इलाके में सब्जी का बाजार लगाया जा रहा है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही है. जबकि इसी बेतहाशा भीड़ और कोरोना के जद से बचाने के लिए अलग वेंडिंग जोन बनाया था. लेकिन, प्रशासन के ढुलमुल रवैये ने इसे अपने हाल पर छोड़ दिया है. ऐसे में शहर में अचानक कोरोना विस्फोट हो जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.
सब्जी बाजार को लेकर प्रशासन का ढीला रवैया
बता दें कि लॉकडाउन के वजह से जिला प्रशासन ने सुबह-शाम में दुकान खोलने का आदेश दिया है. जिसे देखते हुए सुबह से ही भीड़ सब्जी बाजार में उमड़ती है. जहां यह भीड़ लगती है वहां जगह कम है. नतीजा यह होता है कि भीड़ को संभालने वाला कोई नहीं होता है और सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ते रहता है. वहीं, शहर की स्थिति काफी खराब है. पुरानी बाजार, सब्जी बाजार, गोला रोड, स्टेशन रोड अस्पताल रोड में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में चाहिए कि प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाने की जरुरत है ताकि जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण रोकने में मदद मिल सके.