नवादा: जिले के पकरीबरावां में रविवार को प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में घंटों जाम का नजारा दिखाई दिया. जाम के दौरान लगी भीड़ को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसेकोरोना महामारी का लोगों में भय ही नहीं है. भले ही स्थानीय पुलिस लगातार लॉकडाउन को लेकर सजग है.
ये भी पढ़ें- अब दरभंगा में एंबुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, DPRO ने आरोपों को किया खारिज
वाहनों की हो रही जांच
पुलिस सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. लगातार वाहन जांच भी कर रही है और जुर्माने भी वसूल रही है. फिर भी लोग बाज आने को तैयार नहीं हैं.
दुकानों को किया गया सील
जाम के दौरान ही अचानक जैसे ही सीओ सुक्रांत राहुल और थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर दुकानों को सील करने की कार्रवाई करने लगे, तो बाजारों में घूमने वाले दोपहिया वाहन चालक भागने लगे. यहां तक की पुलिस ने भी कई लोगों की पिटाई की. तब जाकर आवागमन बहाल हुआ.