नवादा(हिसुआ): जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के पचाढ़ा ग्राम में दबंगों का आंतक काफी बढ़ा हुआ है. मुशहरी टोला में दबंगों ने दलितों के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने मारपीट की. जिसमें महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों जख्मी हो गए. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की अहले सुबह हिसुआ थाने पर पहुंचकर घेराव करते हुए न्याय की गुहार लगाई.
नवादा में दबंगों की दबंगई, घर में घुसकर की महिलाओं से मारपीट - Villagers troubled by bullying
हिसुआ थाना क्षेत्र में दबंगों के आतंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से अविलंब कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
बताया जाता है कि पचाढ़ा मुशहरी निवासी रामोतार राजवंशी के यहां उनके नाती का छठी कार्यक्रम चल रहा था, जिसके खुशी में लोग नाच गा रहे थे. यह स्थानीय दबंग लोगों को नागवार गुजरा और महादलित परिवारों के घर घुसकर मारपीट करने लगे. वे सभी लोग भी महादलित के घर निमंत्रण में आए हुए थे. पहले खाने को लेकर विवाद किया. फिर नाच-गान का विरोध कर मारपीट शुरू कर दी. जिसमें रामोतार राजवंशी, इंद्रदेव रविदास, पातो देवी, जनार्दन रविदास समेत कई महिलाओं के साथ मारपीट की गई.
थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित लोगों ने हिसुआ थाना को रविवार की रात में फोन कर सूचना दी. सूचना मिलते ही हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने पुलिस भेजकर इंक्वायरी करवाई. उन्होंने मामला को शांत कराने का प्रयास किया. सोमवार की सुबह लगभग 50 से अधिक महिला-पुरुष हिसुआ थाने पहुंचकर थाने का घेराव करते हुए थानाध्यक्ष के सामने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष ने पीड़ित लोगों से लिखित आवेदन ले लिया है. ग्रामीणों ने पचाढ़ा गांव के पप्पू सिंह, सुनील सिंह, जीतो सिंह, पुनीत सिंह, भोली सिंह, सूलो सिंह और बटोरन सिंह के बेटे को अभियुक्त बनाया है. पुलिस आवेदन लेकर कार्रवाई करने की बात कह रही है.