बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली सप्लाई बाधित होने पर सिंचाई कार्य प्रभावित, ग्रामीणों ने पावर हाउस घेरा - Villagers Protest At Power House In Nawada

नवादा में बिजली सप्लाई बाधित होने से नाराज ग्रामीणों की भीड़ पवार हाउस का घेराव करने पहुंच (Villagers Protest At Power House In Nawada) गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने पावर हाउस जमकर हो-हल्ला मचाया. उनका आरोप है कि बिना सूचना दिए बिजली कटने से सिंचाई कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में बिजली कटने से नाराज ग्रामीण
नवादा में बिजली कटने से नाराज ग्रामीण

By

Published : Dec 12, 2022, 7:15 PM IST

नवादा:बिहार केनवादा में बिजली सप्लाईको लेकर काफी समस्या (Power Supply Disrupted In Nawada) हो रही है. लोगों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली की सप्लाई काट दी जाती है. ऐसा ही हुआ, हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के कैथीर गांव में. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित होकर पावर हाउस पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा मचाया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग थी कि अविलंब बिजली सप्लाई बहाल किया जाए, ताकि सिंचाई कार्य किया जा सके.

यह भी पढ़ें:बिहार में चोरो के कारण अंधेरे में डूबे पांच गांव, जानें क्या है पूरा मामला?

बिजली कटने से सिंचाई कार्य प्रभावित:ग्रामीणों ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली सप्लाई काट दी गयी. वह भी ऐसे समय जब फसल की सिंचाई के लिए पानी की सबसे अधिक जरूरत है. मोटर यानी पंप को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है. मोटर के जरिए ही सिंचाई के लिए पानी की सप्लाई होती है. अब जबकि बिजली सप्लाई बाधित है, ऐसे में सिंचाई कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है. उनका कहना है कि सिंचाई समय पर नहीं होने से फसल को काफी नुकसान होगा.

कई सालों से बिजली बिल बकाया:इधर, बिजली विभाग का कहना है कि इलाके के लोग कई सालों से बिजली का बिल नहीं चुका रहे हैं. बकाया बिल को लेकर ही बिजली का कनेक्शन काटा गया. जिसको लेकर ग्रामीणों ने पावर हाउस का घेराव किया. कई घंटों तक ग्रामीण पावर हाउस का घेराव कर डटे रहे. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल, लोगों का विरोध देखते हुए बिजली सप्लाई शुरू कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details