नवादा:अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पसिया कला गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक की ग्रामीणों ने पकड़कर शादी करा दी. दोनों की शादी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की शादी के बाद परिवार वाले भी खुश हैं. वहीं, युवक और युवती ने भी इस रिश्ते के होने पर खुशी जाहिर की.
नवादा: प्रेमिका से मिलने गए युवक को पकड़कर ग्रामीणों के करायी शादी - कला गांव
नवादा में अकबरपुर के कला गांव में एक प्रेमी-प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. जहां ग्रामीणों ने पकड़कर दोनों की शादी करा दी.
प्रेमिका से मिलने गए युवक की कराई शादी
ग्रामीणों के अनुसार भटबिगहा गांव के ईश्वरी राजवंशी के पुत्र रौशन कुमार का प्रेम प्रसंग पसिया कला गांव के उदय राजवंशी की पुत्री अंजलि कुमारी से पिछले एक साल से चल रहा था. जिसको लेकर कुछ समय पहले दोनों घर छोड़कर फरार भी हो गए थे. लेकिन पिता ने थाने को सूचित किये बगैर समाज का सहारा लेना उचित समझा. समाज के दबाव पर दोनों एक महीने पहले अपने-अपने घर वापस आ गए.
सुखमय जीवन की कामना की
वहीं, कुछ दिन बाद युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर उनकी शादी करा दी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की.