नवादा:जिले के हिसुआ प्रखंड के एकनार में एक खलिहान में आग लगने पर उचित मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित परिजनों ने हिसुआ- नवादा पथ पर सकरा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. इस जाम के बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.
वहीं, सूचना पाकर हिसुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की पूछताछ और जाम हटाने में जुट गए. हिसुआ विधायक नीतू देवी भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.
17 नवंबर को लगाई गई आग
बताया जा रहा है कि एकनार निवासी ललन कुमार पिता शंभू सिंह के खलिहान में 17 नवंबर को शाम लगभग 6 बजे अज्ञात लोगों की ओर से आग लगा दी गई थी. पीड़ित ने इस बाबत हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई का मांग भी की थी. हिसुआ थाने में दिए आवेदन में पीड़ित ललन कुमार ने कहा कि इस आगलगी में 25 हजार धनहर नेवारी, 7 बिगहा का उपज, 7 आम का पेड़, फनेला और बेल का एक-एक पेड़ पुरी तरह जल गया है. पीडि़त ने बताया कि इस पर परिवार के 15 लोग और 16 जानवर का गुजारा खेत से हुआ करता था. अगलगी के बाद सभी के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.