बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: खलिहान में आग लगने का मुआवजा नहीं मिलने पर हंगामा, विधायक ने दी तत्काल सहायता राशि - हिसुआ प्रखंड के ग्रामीणों ने किया हंगामा

नवादा में खलिहान में आग लगने से नाराज पीड़ितों ने हिसुआ- नवादा पथ को जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची हिसुआ विधायक नीतू देवी के काफी समझाने- बुझाने पर तीन घंटे बाद जाम को खत्म किया गया.

नवादा
नवादा

By

Published : Nov 18, 2020, 7:18 PM IST

नवादा:जिले के हिसुआ प्रखंड के एकनार में एक खलिहान में आग लगने पर उचित मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित परिजनों ने हिसुआ- नवादा पथ पर सकरा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. इस जाम के बाद वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.

वहीं, सूचना पाकर हिसुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की पूछताछ और जाम हटाने में जुट गए. हिसुआ विधायक नीतू देवी भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.

17 नवंबर को लगाई गई आग
बताया जा रहा है कि एकनार निवासी ललन कुमार पिता शंभू सिंह के खलिहान में 17 नवंबर को शाम लगभग 6 बजे अज्ञात लोगों की ओर से आग लगा दी गई थी. पीड़ित ने इस बाबत हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई का मांग भी की थी. हिसुआ थाने में दिए आवेदन में पीड़ित ललन कुमार ने कहा कि इस आगलगी में 25 हजार धनहर नेवारी, 7 बिगहा का उपज, 7 आम का पेड़, फनेला और बेल का एक-एक पेड़ पुरी तरह जल गया है. पीडि़त ने बताया कि इस पर परिवार के 15 लोग और 16 जानवर का गुजारा खेत से हुआ करता था. अगलगी के बाद सभी के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

पहले भी हुई थी अगलगी
बताया जाता है कि इसके पहले 4 नवंबर को भी इसी गांव के जयनन्दन सिंह पिता अमिर सिंह और बिहारी मांझी के खलिहान में भी आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें काफी नुकसान हुआ था और इस घटना को लेकर भी हिसुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

विधायक के प्रयास से टूटा जाम
हिसुआ विधायक नीतू देवी के काफी समझाने- बुझाने पर तीन घंटे बाद जाम तुड़वाया गया. पीड़ित परिवारों को विधायक नीतू देवी की ओर से 11- 11 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी गई. साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई की भरोसा दिया गया. इस मौके पर विधायक नीतू देवी, जिला परिषद सदस्य रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह, एसआई सुभाष कुमार और अंचलाधिकारी नीतेश कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details