नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी. वह व्यक्ति दो नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर जंगल की तरफ ले गया और दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. शोरगुल सुनकर आसपास के कुछ युवक पहुंचे. उस व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला रजौली प्रखंड का है. इस बाबत स्थानीय थाने में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में चाचा ने अपनी 8 साल की भतीजी को बनाया हवस का शिकार
बताया जाता है कि रजौली थाना क्षेत्र के एक गांव का दिनेश यादव दो नाबालिग बच्चियों को बहला फुसलाकर जंगल की ओर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. शोरगुल की आवाज सुनकर जब जंगल में लकड़ी काटने गये लोगों की नजर पड़ी तो युवक को धर दबोचा. बच्चियों से पूछताछ की. संदेह होते ही युवक को पकड़कर मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बच्चियों ने बताया कि दोनों एक जलाशय के पास घुमने गयी थीं. इस बीच मिठाई खिलाने की बात कहकर आरोपी उन्हें बाइक पर बैठाकर हरदिया दुकान ले गया. दोनों को मिठाई देकर पुन: बाइक पर बिठाया और अपने साथ जंगल के पास ले आया. जोर-जबरदस्ती कर कपड़े उतारने का दबाव बनाने लगा. इंकार करने पर बच्चियों को हत्या कर लाश जलाशय में फेंकने की धमकी दी. तभी कुछ लोग वहां पहुंच गए.
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के अनुसार दोनों नाबालिग के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जा चुकी है. बता दें कि इसके पूर्व भी इसी प्रकार के कार्यों का विरोध करने पर आरोपी ने गांव के ही युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. उक्त मामले में वह न्यायालय से जमानत पर है.
नोट- आपके शहर या आपके आसपास दुष्कर्म या अत्याचार संबंधित मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना 18003456247/ 0612-2320047/ 221431/ 9304264570 (बिहार महिला पुलिस हेल्पलाइन) नंबर पर दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CRPF जवान के पत्नी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या.. लोगों ने सड़क पर की आगजनी