नवादा: नवादा (Nawada)जिले के अकबरपुर प्रखंड (Akbarpur Block) के कई गांव इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण डूबने के कगार हैं. बारिश के कारण कई गांवों में बरसात का पानी घुस गया है. इन गांवों में रहने वाले लोगों के समक्ष खाने-पीने और रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.
ये भी पढ़ें-शाम को कार से आई बारात, रातभर में डूबा गांव, सुबह दुल्हन की नाव से विदाई
आहर का पानी गांवों में घुसा
अकबरपुर प्रखंड के रामदेव मोड़ से लेकर मस्तानगंज तक एनएच 31 में फोरलेन का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर कंपनी द्वारा कई आहर पिंड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिस रास्ते से आहर के पानी की निकासी होती थी, वहां मिट्टी भर दिया गया है. मिट्टी भराई के कारण आहर का पानी गांव में घुस गया है. यह स्थिति पतांगी, फतेहपुर मोड़ स्थित महादलित टोले की है.
घर में पानी घुसने से अनाज, कपड़े समेत कई सामान बर्बाद हो गये. पतांगी मोड़ के समीप लालो राम, मुसाफिर राम, डोमन राम, अनिल राम, उपेन्द्र राम, सकिंद्र समेत दर्जनों परिवारों का घर पानी में डूब चुका है.