बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में कोचिंग संचालक ने छात्रा का किया यौन शोषण, VIDEO VIRAL होने के बाद प्राथमिकी - नवादा में छात्रा का यौन शोषण

नवादा के एक निजी कोचिंग में छात्रा के साथ कथित यौन शोषण का मामला (Coaching operator sexually assaulted girl in Nawada) सामने आया है. शुक्रवार काे इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपी शिक्षक फरार है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. पीड़िता नाबालिग बताई जा रही है.

नवादा
नवादा

By

Published : Nov 5, 2022, 10:07 PM IST

नवादा:शहर के एक निजी कोचिंग संस्थान में छात्रा के साथ कथित रूप से यौन शोषण (sexual abuse of girl student in nawada) का मामला सामने आया है. शुक्रवार काे इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मामला सार्वजनिक होने के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़िता नाबालिग बताई जा रही है. एफआईआर के बाद कोर्ट में 164 के तहत पीड़िता का बयान भी कलमबंद कराया गया है. चिकित्सीय जांच के लिए उसे सदर हॉस्पिटल ले जाया गया.

इसे भी पढ़ेंः शिक्षक ने छात्रा के साथ बनाया 'संबंध', शादी की बात सुन वीडियो किया वायरल


क्या है मामलाः शुक्रवार को एक वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें एक युवक को एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा था. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा था कि नवादा नगर में संचालित एक कोचिंग के क्लासरूम का है. यह भी दावा किया गया कि वीडियो में दिख रहा युवक कोचिंग का संचालक है. लड़की को भी कोचिंग का छात्रा बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. जिसके बाद पुलिस पीड़िता के घर तक पहुंची. बताया जा रहा है कि आरोपित कोचिंग संचालक वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता को पुलिस के पास जाने से रोकने के लिए धमका रहा था.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: छात्रा से यौन शोषण मामले में फरार स्कूल डायरेक्टर ने कोर्ट में किया सरेंडर

लोगों में आक्राेशः पीड़िता ने आरोपित कोचिंग संचालक के वायरल तस्वीर की पहचान भी पुलिस के समक्ष की है. हालांकि, आरोपित कोचिंग संचालक का ट्रेस अबतक नहीं मिला है. वह अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा है. अपने ठिकाने से फरार बताया जा रहा है. जानकर बताते हैं कि पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया. पूरे मामले की तफ्तीश के लिए महिला थाना के साथ ही डीआईयू टीम को भी लगाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित कोचिंग संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी थी.

"घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है. कोचिंग संचालक को अभियुक्त बनाया गया है. आगे का अनुसंधान किया जा रहा है"-डॉ. गौरव मंगला, एसपी, नवादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details