बिहार

bihar

By

Published : May 7, 2021, 11:01 PM IST

ETV Bharat / state

नवादा : पीडित महिला ने एसपी, डीएसपी से लगाई न्याय की गुहार

नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गई थी. इस मामले में पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया था. जिसमें से तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. जबकि अन्य फरार चल रहे हैं. अब फरार अभियुक्त महिला को धमकी दे रहे हैं. जिसको लेकर पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची.

नवादा
नवादा

नवादा :जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के प्रयाग गांव में 1 एकड़ 64 डिस्मील भूमि पर जबरन कब्जा करने को पिछले सप्ताह हुई मारपीट की घटनामें गम्भीर रूप से जख्मी संयोगा देवी, सुलेखा कुमारी, प्रभा देवी की स्थिति काफी गम्भीर बनी हुई है. जिसको लेकर कभी भी गांव में फिर से विवाद की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

जानकारी के अनुसार, विवादित भूमि का केवाला, रसीद, खतियान मुनेश्वरी देवी के नाम से अंकित है. जबकि गांव के कुछ शरारती तत्वों ने नाजायज तरीके से उक्त भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहता है. इस सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी थी. 3 लोग गिरफ्तार भी किये गये. जबकि 7 अन्य फरार चल रहे हैं.

इसे भी पढ़े: वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण का कोरोना से निधन, लालू यादव ने कसा मीडिया पर तंज, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

फरार अभियुक्त पीड़ित परिजनों को दे रहे धमकी
सभी फरार अभियुक्तकी ओर से पीड़ित परिजनों को जान से मारने, झूठे मुकदमे में फंसाने आदि तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है. जिससे पीड़ित परिजनों में भय और दहशत का महौल बना हुआ है. महिनों पूर्व दबंगों ने गांव के एक महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. किसी अप्रिय घटना का अंजाम देने के भय से पीडित परिजनों ने एसपी, डीएसपी, और नवादा महिला थाना में आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तार करने की मांग की है.

इसे भी पढ़े: रोहतास में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई, 82 सिलेंडर के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details