नवादा: नवादा में महागठबंधन को पांच में से चार सीटें मिली है. जिनमें राजद को तीन सीटें मिली है. यह अलग बात है कि नवादा की चार सीटें जीतने के बाद भी महागधबंधन को बहुमत नहीं मिला लेकिन नवादा में उन सीटों पर वापसी की. जहां से राजबल्लभ यादव चुनाव लड़ा करते थे.
नवादा: पहली बार में ही राजबल्लभ यादव की पत्नी की जीत - लोकतंत्र का महापर्व
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
जेडीयू के कौशल यादव से चुनाव हारे
सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव की पत्नी ने राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरी और निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा को करीब 26310 वोट से मात देकर जीत हासिल की.
पहली बार में ही मिली सफलता
विभा को कुल 72435 वोट मिले तो वही, श्रवण कुशवाहा को 46125 वोट, जेडीयू इस बार 34567 वोट के साथ तीसरे नंबर रही. हालांकि, इससे पहले विभा देवी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन जीत नसीब नहीं हो सका था.