बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: दो हाईवे को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर, जान जोखिम में डाल लोग करते हैं आवागमन

दो हाईवे को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हालात में है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, सरकारी अधिकारी सड़क की खराब हालत से अनजान हैं.

जर्जर सड़क

By

Published : Jul 29, 2019, 6:18 PM IST

नवादा: जिले में दो हाईवे एसएच-82 और एनएच -3 को जोड़नेवाली सड़क काफी जर्जर स्थिति में है. सड़क पर बने कई छोटे-बड़े गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. बरसात के दिनों में इन रास्तों से गुजरना काफी मुश्किल होता है. वहीं, सुफल बिगहा के पास करीब 1 किमी तक सड़क कच्ची होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मजबूरी के कारण लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क से आवागमन करते हैं.

दो हाईवे से जुड़ने के कारण महत्वपूर्ण है ये सड़क
ये सड़क दो हाईवे को जोड़ती है. इसी कारण से इसका महत्व काफी बढ़ जाता है. लोगों को बिहार शरीफ या पटना जाने के लिए नवादा आने की जरूरत नहीं पड़ती. इस सड़क के कारण नरदीगंज प्रखंड के लोगों को 20-25 किमी कम दूरी तय करनी पड़ती है.

जर्जर सड़क

रियायती जमीन सड़क के पक्कीकरण में बाधा
सुफल बिगहा गांव के पास सड़क करीब एक किमी तक काफी जर्जर स्थिति में है. इस सड़क पर कुछ दूर तक मिट्टीकरण के अलावे कुछ काम नहीं हुआ है. सड़क का पक्कीकरण नहीं होने के बारे में बताया जा रहा है कि रियायती जमीन पर सड़क बनने के कारण पक्कीकरण का मामला फंसा हुआ है. कोई काम नहीं हो रहा है.

क्या कहते हैं लोग
स्थानीय जनता सुनील कुमार ने बताया कि हमलोग इस रास्ते से प्रत्येक दिन ड्यूटी जाते हैं. सड़क पर घंटों जाम लगी रहती है. सड़क जर्जर होने के कारण इस रास्ते से गुजरने वाली ट्रक फंस जाती है. तो आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण साइकिल से चलना भी मुश्किल होता है. सड़क की ऐसी हालत लगभग पांच-छह सालों से है.

'संबंधित विभाग करेगी कार्रवाई'
नारदीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के बारे में संबंधित विभाग को अवगत कराएंगें. वही विभाग इस सड़क को ठीक करने का काम कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details