बिहार

bihar

नवादाः मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 67 लाभुकों को सौंपा गया वाहन

By

Published : Jun 25, 2020, 5:27 PM IST

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत रजौली प्रखंड के 67 लाभुकों को जिला परिवहन अधिकारी अभ्येंद्र कुमार सिंह ने वाहन की चाबी सौंपी.

नवादा
नवादा

नवादाःजिले के नगर भवन में शिविर लगातर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों को वाहन की चाबी सौंपी गई. जिला परिवहन अधिकारी अभ्येंद्र कुमार सिंह ने रजौली प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के 67 लाभुकों को चाबी सौंपी. मौके पर रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद थे.

रजौली प्रखंड से कुल 77 लोगों को चयनित किया गया था. लेकिन 67 को ही चाबी सौंपी गई. गाड़ी की चाबी पाकर लाभुक काफी खुश थे. उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार का शुक्रिया अदा किया.

1 लाख रुपए अनुदान देती है सरकार
जिला परिवहन अधिकारी अभ्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत राज्य सरकार गाड़ी खरीदने के लिए एक लाख रुपए का अनुदान या 50 फीसदी सब्सिडी देती है. ताकि लोग वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण कर सकें.

पंचायत से 5 लाभुकों का होता है चयन
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए सभी पंचायतों से 5 लोगों को चयनित किया जाता है. जिसमें एससी/ एसटी कोटे के 3 और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के दो लाभुक शामिल होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details