नवादा:राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सूबे में सभी लोगों को मास्क लगाकर घर से निकलना अनिवार्य कर दिया है. इसके बावजूद जिले में लोग बिना मास्क के ही घर से बाहर निकल रहे है. इसी को लेकर एएसपी के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
बता दें कि लोगो मास्क पहनकर घरों से नहीं निकलते इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए एएसपी ने शहर में कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चालाय और इस दौरान बिना मास्क के घरों से निकले लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी. लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर वो फिर से मास्क पहनकर नहीं रहेंगे तो उनपर दंडनात्मक कार्रवाई हो सकती है.
जिले में चलााय गया सघन वाहन चेकिंग अभियान सरकार के निर्देशों का करवा रहे हैं पालन
वाहन चेकिंग के मौके पर एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्रे ने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करवाने के लिए हमलोग अभियान चला रहे हैं. जिससे लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन करें. साथ ही जो मुंह में मास्क लगाकर बाहर नहीं निकल रहे हैं, उसने अनुरोध कर रहे हैं, हिदायतें दे रहे हैं और विधिसम्मत उनपर कार्रवाई भी कर रहे हैं.
महेंद्र कुमार बसंत्रे, एएसपी सूबे में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने किया था मास्क लगाना अनिवार्य
बात दें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा था कि राज्य में यह देखने को मिल रहा है कि कई लोग ऐसे के समय में भी बिना मास्क के ही घरों से बाहर निकलते हैं. इससे वो खुद संक्रमण का शिकार होंगे ही, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं. इसी कारण से उन्होंने महामारी रोग अधिनियम के तहत आदेश दिया कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूरी रूप से किया जाए. इस आदेश के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति के ऊपर दंडनात्मक कार्रवाई की जाए.