बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में शुरू हुआ 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों का वैक्सीनेशन, DM ने किया शुभारंभ - नवादा में वैक्सीनेशन शुरू

नवादा में 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. डीएम ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया.

Breaking News

By

Published : May 9, 2021, 5:11 PM IST

नवादा:वैक्सीनेशनलगाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं का टीकाकरण नवादा में शुरू हो गया है. डीएम यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए युवा से कोविड टीकाकरण सेशन की शुरुआत फीता काटकर करवाई.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: डुमरा PHC में डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन, लोगों में दिखी नाराजगी

सदर अस्पताल में उमड़ी भीड़
पहले ही दिन वैक्सीनेशन के लिए युवाओं की भीड़ सदर अस्पताल में उमड़ गई. डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:वर्चुअल मीटिंग में बोले लालू- अभी संकट का समय, अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करें विधायक

कोई साइड इफेक्ट नहीं
डीएम ने कहा कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है, यह पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं, वे दूसरा डोज भी जरूर लें. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका लेने में कतराये नहीं और आगे बढ़कर वैक्सीनेशन करायें, ताकि कोरोना के संक्रमण से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details