नालंदा:बिहार के नवादामें एक निजी क्लीनिक में एक प्रसूता के नवजात बच्चे को बदल दिया गया. जिससे गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा (ruckus in nawada clinic) किया. घटना बिहार थाना क्षेत्र के भैंसासुर चौक स्थित एक निजी क्लीनिक का है. घटना के बाद से नवजात की मां सिंकी देवी रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी खुद मामले की जांच को लेकर निजी क्लीनिक पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Nawada Road Accident: शादी के 4 महीने बाद सड़क हादसे में पति की मौत, 3 दिन बाद पत्नी भी चल बसी
प्रसूता ने 25 मार्च को नवजात बच्चे को जन्म दिया था:घटना के संबंध में पीड़ित महिला सिंकी देवी ने बताया कि उसने गिरियक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 मार्च को एक नवजात बच्चे को जन्म दिया. 26 मार्च को अचानक नवजात बच्चे की तबीयत खराब हो गई. जिसे इलाज के लिए परीजनों के द्वारा बिहारशरीफ के भैसासुर चौक स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बच्चा आईसीयू में भर्ती था. जिसकी देखरेख बच्चे के मामा कर रहे थे.