नवादा: बिहार के नवादा के एक परीक्षा केंद्र से छात्रों के (Nawada students deprived of inter exam) हंगामे की खबरें सामने आई है. नवादा की इराकी गर्ल्स इंटर स्कूल में परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने वाले करीब 50 परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. जिसके बाद वंचित परीक्षार्थी उग्र हो गए हैं. छात्र स्कूल के गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया है. इस दौरान बड़ी तादाद में पुलिस कप्तान के साथ सदर एसडीओ, डीएसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Bihar Inter Exam 2023: बिहार में मैथ्स के वायरल प्रश्न पत्र निकले फर्जी, परीक्षार्थियों ने कहा- प्रश्न रहे काफी आसान
'स्कूल की लापरवाही के कारण नहीं देने दिया गया परीक्षा' :छात्र रौशन राज ने बताया कि हम लोग समय पर पहुंच गए थे, लेकिन हम लोगों का इंट्री नहीं होने दिया गया. इसी के कारण हम लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. यह सरासर स्कूल की लापरवाही है. समय पर पहुंचने के बाद भी हमलोगों को केंद्र में प्रदेश नहीं करने दिया है और बाहर निकाल दिया गया है.