नवादा: बिहार के नवादा में प्रसूता की मौत (maternity death in nawada) पर नगर थाना क्षेत्र के संजीवनी अस्पताल में मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने प्रसव के दौरान चिकित्सकों पर लापरवाही (Woman dies due to doctor negligence in Nawada) बरतने का आरोप लगाया. मृतक के परिजनों के आक्रोश को देखते हुए डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गये. इस दौरान अस्पताल के कर्मियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शान्त कराया और मामले की जांच की बात कही. मृतक खुशबू कुमारी नगर के लाइनपार मिर्जापुर निवासी सीआईएसएफ जवान राकेश कुमार की पत्नी थी.
ये भी पढ़ें- 'CM नीतीश को मुक्का मारने वाले का हाथ काटकर लाओ, 1.11 लाख का इनाम पाओ'
तबीयत बिगड़ने पर किया रेफर: परिजनों ने बताया कि 19 मार्च को डॉ. पिंकी वर्णवाल ने ऑपरेशन किया था. इसके बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे जबरन बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक में भेज दिया. जबकि वे लोग बिहारशरीफ में दिखाने को तैयार नहीं थे, लेकिन संजीवनी अस्पताल के चिकित्सक और कर्मियों ने मरीज को बिहारशरीफ ले जाने का दबाव बना दिया. इलाज के दौरान स्थिति नहीं सुधारी तो वे मरीज को लेकर पटना के एक निजी क्लीनिक में पहुंच गए. वहां चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान इंफेक्शन हो गया और वह काफी बढ़ गया. इसलिए मरीज को बचा पाना संभव नहीं है.जिससे 26 मार्च को उसकी जान चली गई.