मजदूर की मौत के बाद आक्रोशितों का हंगामा नवादा : तिलैया- राजगीर रेलखंड पर नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के समीप शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल शुक्रवार को रेलवे अंडर पास (पुलिया) ढलाई के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा.
नवादा में मौत के बाद हंगामा: तिलैया- राजगीर रेलखंड को ट्रैक्टर लगाकर जाम कर लोग घंटों हंगामा करते रहे. इस कारण रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. जाम की सूचना मिलते ही हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार, अंचलाधिकारी लोकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतेश कुमार सहित आरपीएफ के पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने रेल पथ जाम कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम: प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक की विधवा को नौकरी देने, 20 लाख रुपए का मुआवजा देने आदि की मांग कर रहे थे. जाम हटाने को लेकर प्रशासन और पब्लिक के बीच घंटों नोकझोंक होती रही. काफी मशक्कत के बाद लोग उपस्थित पदाधिकारियों की बात मानने को तैयार हुए. जाम हटने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी में नौकरी, छह डिसमिल जमीन, मुख्यमंत्री आवास योजना से मकान, राशन कार्ड, श्रम विभाग से एक लाख की राशि देने का आश्वासन दिया.
पीड़ित परिवार को दिया गया तत्काल लाभ: तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए और कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 रूपए मृतक के परिवार को दिया गया. तब कहीं जाकर आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. बता दें कि मजदूर मिथुन की मौत से उसके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. मजदूर की पत्नी गर्भवती है और एक 18 महीने का बच्चा उसकी गोद में है.