नवादा : बिहार के नवादा में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी (Sensation spread in area after dead body found) फैल गई. जिले के डुमरी पईन से पुलिस ने लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. पईन में शव होने की जानकारी लोगों को तब मिली, जब लोग सकरी नदी छठघाट से वापस आ रहे थे. पईन में पड़ा शव को देख ग्रामीणों ने फोन कर गोविंदपुर थाने को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें :बिहार में टुकड़ों में मिली लाश: चार दिन पहले हुआ था अपहरण, हाथ-पैर और गर्दन काटकर फेंका
शव की नहीं को सकी पहचान :डुमरी पईन से लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सोमवार को लोग सकरी घाट छठ पूजा करने के लिए जा रहे थे. घटना की जानाकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ देर के लिए घाट पर अफरातफरी का माहौल को गया. सकरी घाट पर शव मिलने की चर्चा होती रही. शव की पहचान नहीं हो पायी है.
"डुमरी पईनसे एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया. जिसे पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है . खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है."- श्याम कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें : नवादा में तेज रफ्तार का कहर, बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में कई लोग जख्मी