नवादाःबिहार के नावादा में दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना नवादा जिले के मड़वा-डुमरी पथ पर पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग के समीप शनिवार को घटी. बताया जाता है कि गुलजारबाग के गिरानी मांझी की पत्नी रातो देवी एवं बखोरी मांझी की पत्नी सरस्वती देवी सड़क किनारे बैठी हुई थी. इसी बीच अचानक पकरीबरावां की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों महिलाओं को रौंद दिया.
इन्हें भी पढ़ें- नवादा में तेज रफ्तार कंटेनर ने सिपाही को रौंदा, मौत
इसके बाद कार पास में ही पोल से टकरा गई. दुर्घटना के बाद कार छोड़ चालक मौके से भाग निकला. हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गई. इस घटना में 34 वर्षीय रातो देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 31 वर्षीय सरस्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल सरस्वती देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया. इधर, महिलाओं की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मड़वा-डुमरी पथ को जाम कर दिया.
इन्हें भी पढ़ें- ट्रक से टकराया टेंपो, एक की मौत, दो घायल
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पकरीबरावां पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंच. लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए का चेक दिया. साथ ही हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. घटना की जानकारी पर वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि इस दुख के घड़ी में धैर्य रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दी जायेगी.