नवादा: कोटा पास प्रकरण मामले में सस्पेंड हुए अनुमंडल अधिकारी अन्नू कुमार के स्थान पर उमेश कुमार भारती को पदस्थापित किया गया है. उमेश कुमार अब नवादा सदर के नए एसडीओ होंगे. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. नव नियुक्त एसडीओ उमेश कुमार भारती भागलपुर के रहने वाले है. वे समस्तीपुर सदर में भूमि सुधार उप-समाहर्ता के पद पर कार्यरत थे.
विधायक के लॉकडाउन उल्लंघन पर उठा विवाद
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जिले के हिसुआ विधानसभा विधायक अनिल सिंह कोटा से अपनी बेटी को लेकर आए. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल उठने लगे. जिसके बाद सरकार ने त्वरित एक्शन लेते हुए नवादा सदर एसडीओ अन्नू कुमार को सस्पेंड कर दिया था. तब से यह पोस्ट खाली थी.