नवादा: चिकित्सा व्यवस्था का हाल आज भी खस्ताहाल बना हुआ है. ताजा मामला नवादा के सदर अस्पताल का है. 25 लाख से अधिक की आबादी पर यहां एक सदर अस्पताल है. जिससे मरीजों की तादाद यहां ज्यादा होती है. उसपर सुविधाओं की भारी कमी भी है. ऐसे में लोगों को इलाज करा पाने में भारी परेशानी हो रही है.इतनी ही नहीं अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन भी दो साल से खराब पड़ी है. वहीं प्रसूति विभाग में चिकित्सकों की घोर कमी है.
2 साल से बंद है अल्ट्रासाउंड सेवाएं
सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नशा मुक्ति वार्ड के पास शुरू की गई थी. लेकिन 2018 में संविदा की अवधि समाप्त होने के बाद आजतक सरकार की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकी है. जिसके बाद से सामान्य रोगियों को अल्ट्रासाउंड करवाने में दिक्कतें शुरू हो गई है. उन्हें निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है. साथ ही अधिक कीमतें भी चुकानी पड़ रही है. इसके लिए कई बार लोगों के द्वारा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जा चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी भी इसे नजर अंदाज करते रहे हैं. जिसकी वजह से आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- मुगालते में ना रहे महागठबंधन, बीजेपी-एनडीए में कभी नहीं हो सकती टूट: BJP