बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में दो युवकों के साथ लूटपाट, विरोध करने पर एक को मारी गोली - नवादा में दो युवकों से लूट

नवादा में लूट की घटना हुई है. रूपौ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो युवकों से करीब एक लाख रुपये छीन लिया. इस दौरान विरोध करने पर एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

लूट के दौरान मारी गोली
लूट के दौरान मारी गोली

By

Published : Aug 22, 2022, 11:12 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada Crime News) जिले के रूपौ थाना इलाके में एक बड़ी घटना का अंजाम दिया गया है. यहां दो युवकों के साथ लूटपाट की घटना (Loot In Nawada) को अंजाम दिया गया और विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी गई. वहीं, दूसरे युवक को टांगी से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा से बर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घटना सोमवार की शाम रूपौ जैला गांव के बीच सड़क मार्ग पर हुई.

बदमाशों ने रास्ता रोक कर लूटा:घटना के संबंध में बताया जाता है कि जैला गांव निवासी भुनेश्वर राय का पुत्र पंकज यादव अपने रिश्ते के जीजा मुकेश कुमार के साथ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक रूपौ से रूपये की निकासी कर बाइक से गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे कुछ बदमाशों ने रास्ता रोक कर दोनों से रूपये लूट लिए. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पंकज को गोली मार दी. वहीं, मुकेश पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

एक लाख की लूट: पुलिस के अनुसार लूट की रकम एक लाख के करीब है. घटना के बाद दोनों सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले. इस बीच रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर बेहोश पड़े दोनों युवकों पर पड़ी. राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी और दोनों को इलाज के लिए रोह पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से दोनों को सदर अस्पताल नवादा भेजा गया. सदर अस्पताल से दोनों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details