नवादा:जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मांगोडीह गंगटिया गांव में दो युवकों के बीच मोबाइल फोन को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक युवक शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
नवादा में मोबाइल विवाद को लेकर दो युवकों में मारपीट, एक युवक की मौत - nawada two youths assaulted over mobile dispute one died
मोबाइल फोन को लेकर दो युवकों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले ही बाहर से गांव लौटा था. वो परिवार का सबसे बड़ा बेटा था. वहीं, मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मृतक युवक के घर पर जमा हो गई. लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नहीं कर रहे थे.
ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
मारपीट की घटना में मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने ग्रामीणों को समझाया और अपने-अपने घर जाने को कहा. उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने मृतक युवक के परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अंतिम संस्कार करने की सलाह दी.