नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई है. घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के न्यू अंसार नगर बाइपास की है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई है. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही नेमदारगंज थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पढ़ें-Patna Road Accident : बिहटा में तिलक चढ़ाकर लौट रहे लड़की के भाई समेत 2 की मौत, पिता भी जख्मी
बाइक से नवादा लौट रहे थे युवक: मृतक के परिजन ने बताया कि प्रशांत मिश्रा अपने दोस्त के साथ 9 घर स्थित अपने ननिहाल गया था. वहां से बाइक पर दोनों नवादा लौट रहे थे. तभी बाइपास के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान बुधौल गांव निवासी मनोज मिश्रा के पुत्र प्रशांत मिश्रा और गिरधारी मिश्रा के पुत्र अजय मिश्रा के रूप में की गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.