नवादा:बिहार के नवादा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत(Road Accident In Nawada)हो गई.अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचगामां मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में दो बाइक सवार आ गए. जहां एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को गंभीर रूप से घायल होने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया. वहीं जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढे़ं-Jehanabad Road Accident: ट्रक पलटने से दो मजदूर की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए जख्मी
दो बाइक सवार की कुचलने से मौत: जानकारी मिली है कि अकबरपुर थाना इलाके के दो मजदूर अपने काम समाप्त होने के बाद शाम को अपने साइट से वापस बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तभी गांव के पास पचगामां मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिसमें एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की मौत अस्पताल लेकर जाने से हो गई. मृतक युवक की पहचान शंकरपुर गांव निवासी बिट्टू चौधरी (पिता प्रकाश चौधरी) और माल गोदाम मुहल्ला निवासी सनी कुमार (पिता रघुनाथ प्रसाद) के रूप में की गई.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस:अकबरपुर थाना क्षेत्र में पचगामां गांव के पास ही किसी तेज रफ्तार वाहन से कुचलने से दो मजदूर युवकों की मौत हो गई.सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.