नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने वाहनों की सघन जांच में विदेशी शराब को जब्त किया है. ये शराब झारखंड से लाई जा रही थी. इस दौरान बोलेरो समेत दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
विदेशी शराब बरामद
इस मामले को लेकर उत्पाद निरीक्षक राम प्रीति कुमार ने बताया कि पूर्ण शराब निषेध के कारण झारखंड की ओर से आने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों की जांच की जा रही है. यह जांच उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार की जा रही है. इसी बीच झारखंड की ओर से गुप्त सूचना मिली की एक बोलेरो शराब के साथ बिहार जांच चौकी पार करने वाली है. इस सूचना के आधार पर टीम बनाकर सघन वाहनों की जांच की जाने लगी. इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रहे जेएच 01 एवाई 9487 नंबर की बोलेरो को जांच के लिए रोका गया, जिसमें 48 बोतल झारखंड निर्मित शराब बरामद हुआ.