नवादा:कोरोना के बढ़ते संक्रमणको देखते हुए सरकार ने बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाया है. वहीं, दुकानों को अल्टरनेट खोलने का निर्देश जारी किया गया है. लेकिन हिसुआ में सरकार के इस आदेश की धज्जियां उड़ाई गई. हालांकि जैसे ही इस बात की खबर अधिकारी के कानों तक पहुंची, तुरंत कार्रवाई की गई. प्रशासन ने दो दुकानों को सील कर दिया. जिससे बाजार में दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 11,489 संक्रमित, 59 की मौत
दरअसल, कोरोना को लेकर सरकार के जारी निर्देश का कुछ दुकानदार पालन नहीं कर रहे थे. सरकारी आदेश के अनुसार दुकानों को अल्टरनेट खोला जाना था. जैसे मोबाइल, सैलून सहित कई दुकानों को आज बंद रखना था. लेकिन दुकानदार सरकार के इस निर्देश को नहीं माने और अपनी-अपनी दुकाने खोलकर बैठे नजर आए.
इस बात की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ संजय कुमार एवं सीओ नीतेश कुमार ने सरकारी आदेश के उल्लंघन करने के मामले में हिसुआ विश्वशांति चौक पर सोनू मोबाइल दुकान एवं सचिन सैलून नामक दो दुकानों को सील कर दिया. बीडीओ ने लोगों से कहा कि सरकार के नियमों को जो नहीं मानेंगे उनकी दुकानें सील कर दी जाएगी.