बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में सड़क दुर्घटना , जीजा- साली की दर्दनाक मौत - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक पुरुष और महिला शामिल हैं. बताया जाता है कि रिश्ते में दोनों जीजा-साली थे और जीजा अपनी साली की शिक्षक काउंसलिंग करवाकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में दोनों दुर्घटना के शिकार हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 5:42 PM IST

नवादा : बिहार केनवादा में सड़क हादसा में जीजा-साली की मौत हो गई. वहीं एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास की है. बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी है. इस कारण कार में सवार महिला-पुरुष की टनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

शिक्षक काउंसलिंग कराकर लौट रहे थे दोनों : दरअसल, यह पूरा मामला शनिवार का है. दुर्घटना के बाद कार ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. मृतक कि पहचान बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के मोगलाखर के निवासी मोहम्मद एजाज की पत्नी 25 वर्षीय साईबा जबी के रूप में की गई है. दूसरे युवक की पहचान अकबरपुर प्रखंड के मुस्लिम टोला निवासी मोहम्मद शहजाद आलम के पुत्र 35 वर्षीय मोहम्मद इरफान आलम के रूप में की गई है.

जीजा भी करता था शिक्षक की नौकरी : दोनों मृतक आपस में जीजा और साली लगते थे. मृतक के परिजन मोहम्मद शाहिद अख्तर ने बताया कि सभी लोग शुक्रवार के दिन शिक्षक काउंसलिंग करवाने के लिए सिवान गए थे. सिवान से देर रात पटना लौटे. इसके बाद साईबा जबी ने अपने पति को पटना जंक्शन पर छोड़ दिया. पति वहां से ट्रेन पकड़ कर अपनी ड्यूटी पर गोरखपुर चले गए. मृतका का पति गोरखपुर में रेलवे में ड्यूटी करता है.

दुर्घटना में बच्ची सुरक्षित : दूसरे दिन शनिवार साईबा जबी अपने जीजा इरफान आलम और बच्चे के साथ कार से नवादा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान शाहपुर गांव के पास अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. वहीं साईबा जबी की एक साल की बच्ची को आसपास के लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया. मृतक युवक इरफान आलम पचरुखी उर्दू उत्क्रमित विद्यालय में शिक्षक के रूप में तैनात था. मृतक युवक को कोई संतान नहीं है. मृतककी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक की 6 वर्ष पहले विवाह हुई थी.

वहीं साईबा जबी की सरकारी नौकरी अभी लगी ही थी और शिक्षक काउंसलिंग से वह अपने घर लौट रही थी. सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई वहीं पुत्री बाल बाल बच गई है. इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया है कि "सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. 1 साल की बच्ची को ग्रामीण के द्वारा सुरक्षित बाहर निकल गया है. जिसे परिवार के हवाले सौंप दिया गया है."

ये भी पढ़ें :नवादा में बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 लोग घायल, अधिकतर जख्मी बीपीएससी के परीक्षार्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details