बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Nawada: टैंकलोरी और ट्रैक्टर की टक्कर में 2 की मौत, छह गंभीर रूप से जख्मी - Tanklorry and tractor collision

नवादा में तेज रफ्तार टैंकलोरी ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. करीब छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि 25-30 की संख्या में लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर मुंडन कार्यक्रम में राजगीर से रजौली जा रहे थे. पढे़ं पूरी खबर...

नवादा में सड़क हादसा
नवादा में सड़क हादसा

By

Published : May 30, 2023, 5:19 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two people Died In Nawada) हो गई. इस हादसे छह लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घटना नवादा फोरलेन पर रसूल नगर के पास की है. जहां तेज रफ्तार टैंकलोरी ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: Nawada Road Accident: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत.. महिला घायल

मुंडन कराने जा रहे थे राजगीर से रजौली:मृतकों की पहचान नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के कोनार नगर निवासी रामाशीष राजवंशी के पुत्र रोहित कुमार एवं प्रमोद राजवंशी के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि 25-30 की संख्या में लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर मुंडन कार्यक्रम में राजगीर से रजौली जा रहे थे. तभी नवादा फोरलेन पर रसूल नगर के पास तेज रफ्तार टैंकलोरी ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

परिजनों में मचा कोहराम:घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुट गई है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर बीच सड़क पर पलट गया. घटना के बाद वहां अफरातफरी और चीखपुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details