बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada News: बारातियों की स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलटी, 2 युवकों की मौत.. 6 जख्मी - नवादा में सड़क हादसे में मौत

बिहार के नवादा में सड़क हादसे में एक स्कॉर्पियो पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कई घायलों को गंभीर अवस्था में देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में सड़क हादसे में मौत
नवादा में सड़क हादसे में मौत

By

Published : Apr 28, 2023, 8:13 AM IST

नवादा:बिहार केनवादा में सड़क हादसा (Road Accident In Nawada) हुआ है. कौवाकोल थाना क्षेत्र के टिकोडीह गांव के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पेड़ में टकराने से दो युवकों की मौत हो गई. जबकि गाड़ी में मौजूद 6 युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Jamui News : जमुई में भीषण सड़क हादसा, बेटे के सामने जिंदा जला ड्राइवर पिता.. देखें VIDEO

स्कॉर्पियो पलटने से दो युवकों की मौत: कौवाकोल अंतर्गत टिकोडीह गांव से स्कॉर्पियो में सवार होकर गांव निवासी मोहम्मद कल्लू के पुत्र मोहम्मद वसीम के बारात में सभी लोग जमुई की ओर जा रहे थे. तभी टिकोडीह गांव से 2 किलोमीटर आगे जाकर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकराकर पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई और पेड़ में टक्कर लगने के बाद पलट गई. उसी समय वाहन सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मृतक युवकों की पहचान मोहम्मद शहाबुद्दीन और मोहम्मद समीर आलम के रूप में की गई है.

शव को लेकर जांच में जुटी पुलिस: इस हादसे की खबर मिलने के बाद तुरंत कौवाकोल थाने की पुलिस पहुंची और घायलों के इलाज की जानकारी ली. साथ ही दोनों युवकों के मौत के बाद उन सभी के परिजनों से मिलकर शव को कब्जे में ले लिया और फिलहाल पुलिस इस हादसे में जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details