नवादा: बिहार के नवादा जिले के नरहट थानाक्षेत्र स्थित गजरा गांव में रविवार सुबह करंट की चपेट में आने से सुरेंद्र सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बुरी तरह झुलस गया. ग्रामीण एवं स्वजन आनन -फानन में जख्मी सोनू को लेकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट पहुंचे. नरहट अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद सोनू को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंःNawada News : नवादा में वज्रपात का कहर.. तीन लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
खेत पर गया थाः सोनू की मौत की जानकारी के बाद गांव में मातम पसर गया. जमुआरा सरपंच मनीष कुमार रंजन ने बताया कि सोनू बहुत ही नेकदिल इंसान था. हमेशा समाजिक कार्यों में लगा रहता था. रविवार सुबह आवश्यक काम से खेत की तरह गया हुआ था. इस दौरान गजरा स्कूल के समीप ग्यारह हजार वोल्ट बिजली की चपेट में आ गया, जिससे बुरी तरह झुलस गया. आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
बिजली विभाग के खिलाफ प्राथमिकी: सरपंच ने बिजली विभाग पर नाराजगी जताते हुए बताया कि ग्यारह हजार वोल्ट का तार मात्र आठ फीट की ऊंचाई से गुजरी है, जिसके कारण यह घटना हुई है. सरपंच ने बताया कि बिजली विभाग की इस लापरवाही के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ग्यारह हजार बिजली तार लुंज पुंज नहीं होता तो यह घटना घटित नहीं होती.
गाय चराने गया थाः वहीं हिसुआ थानाक्षेत्र के ढेवरी गांव के बघार में भी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं दो गायों की भी घटनास्थल पर ही जान चली गयी. मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता मो. समसुद्दीन अंसारी गाय चराने गांव के बघार में गए थे. जहां राजेंद्र चौरसिया के पान की कोठी के पास महज 4 फीट की दूरी से ही नग्न बिजली की तार गुजर रहा था. जिसके चपेट में आने से तीनों की मौत हो गयी.