बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से दो युवक की मौत

बिजली विभाग की लापरवाही से करंट लगने से जिले में अगल-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र की है वहीं दूसरी घटना अकबरपुर की है जहां करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई.

nawada
nawada

By

Published : Aug 27, 2020, 10:54 PM IST

नवादा:जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से करंट लगने से अगल-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छातरवार गांव की है जहां खेत से भैस चराने के दौरान करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा पंचायत के बलिया खुर्द गांव की है जहां करंट के चपेट में आने से 17 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई.

खेत में करंट लगने से युवक की मौत
पहली घटना छातरवार गांव निवासी इन्द्र चौरसिया के पुत्र 30 वर्षिय दिलीप चौरसिया गांव के बगल में ढीमरा पर खेत में भैस लाने को गया था. जिसके पास में ही विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ था, जिससे किसानों ने खेत सिंचाई के लिए 440बोल्ट गुजरे बिजली को तार को नीचे गिरा हुआ था. इसी बीच युवक करंट की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने दौड़ कर बिजली बंद की और परिजनों के साथ उसे लेकर सामुदायिक अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं मतृक के भाई रंजन चौरसिया ने बताया कि मृतक के नाम गांव में कुछ भूमि है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाई जाए ताकि परिवार का कुछ मदद मिल सके.

करंट से छात्र की मौत
दूसरी घटना अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा पंचायत के बलिया खुर्द गांव में करंट के चपेट में आने से 17 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई. मुखिया सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि इंटर का छात्र करण कुमार सुरेंद्र पासवान का पुत्र था. यह घटना गुरुवार की दोपहर की जब वह स्नान कर अपने घर के छत पर गिले कपड़ें धूप में फैलाने गया था, इसी दौरान बिजली के तार के सम्पर्क में आने से करंट लग गया. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details