नवादा:जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से करंट लगने से अगल-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छातरवार गांव की है जहां खेत से भैस चराने के दौरान करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा पंचायत के बलिया खुर्द गांव की है जहां करंट के चपेट में आने से 17 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई.
खेत में करंट लगने से युवक की मौत
पहली घटना छातरवार गांव निवासी इन्द्र चौरसिया के पुत्र 30 वर्षिय दिलीप चौरसिया गांव के बगल में ढीमरा पर खेत में भैस लाने को गया था. जिसके पास में ही विद्युत ट्रांसफार्मर रखा हुआ था, जिससे किसानों ने खेत सिंचाई के लिए 440बोल्ट गुजरे बिजली को तार को नीचे गिरा हुआ था. इसी बीच युवक करंट की चपेट में आ गया. आसपास के लोगों ने दौड़ कर बिजली बंद की और परिजनों के साथ उसे लेकर सामुदायिक अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.