नवादा: बिहार के नवादा में जमीन विवादको लेकर दो पक्षो में मारपीट (Fight in land dispute in Nawada) की घटना सामने आई है. मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के नारपुर पकड़िया गांव का है. जहां खेत में घोरने को लेकर दोनों गोतिया आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. जिसमें नारपुर पकड़िया निवासी उमेश प्रसाद और उसकी पत्नी मुन्नी देवी और दूसरा पक्ष अंबिका महतो, पत्नी सरोज देवी, बेटी सुमन कुमारी और बहु ममता कुमारी 5 लोग को जख्मी हो गए.
पढ़ें-जमीन विवाद में चौकीदार ने दुधमुंहे बच्चे को पटक-पटककर मार डाला, विरोध में बवाल
हिसुआ समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा इलाज: घटना के बाद सभी को जख्मी हालत में हिसुआ समुदाय स्वास्थ्य केंद्र (Hisua Community Health Center)लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं सुमन कुमारी को बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया है. मामले के बाद दोनों पक्षों ने हिसुआ थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घटना में घायल महिला ने बताया कि जमीन को घोरने को लेकर गोतिया से विवाद हुआ है.
"जमीन घोरने को लेकर गोतिया से विवाद हुआ. मामला आगे बढ़ा और वह लाठी-पत्थर के साथ मारपीट करने लग गए. घटना पांच लोग घायल हो गए हैं."-पीड़ित
पढ़ें-नवादा में जमीन के झगड़े में युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, पिटाई का वीडियो वायरल