बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में जहरीली शराब का कहर जारी, दो और लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 14 की मौत - जहरीली शराब पीने से 16 की मौत

जिले में जहरीली शराब पीना लोगों के लिए भारी पड़ रहा है. अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है. शुक्रवार को 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया. लगातार मौत के बढ़ते आंकडे़ सरकार के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. विपक्ष भी लगातार इस मसले पर हमलावर है. तो वहीं सत्ताधारी दल भी नीतीश सरकार पर हमलावर है.

जहरीली शराब पीने से मौत
जहरीली शराब पीने से मौत

By

Published : Apr 2, 2021, 2:18 PM IST

नवादा:जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दो और लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, इस मौत के बाद अब जिले में शराब से 14 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. अभी जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें 16 साल का आकाश यादव भी है. आकाश गोंडा निवासी संजय यादव का बेटा है. वहीं दूसरी मौत, कन्हाई नगर के रहने वाले रामधनी साह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- बेतिया:शराब से हुई मौत पर BJP प्रदेश अध्यक्ष हुए सख्त, बोले- संबंंधित अधिकारियों पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई

जहरीली शराब पीते ही तबियत बिगड़ी

रामधनी के परिजनों ने बताया कि होली के दिन 200 रुपए लिए थे. उन्होंने शराब पीने से बना किया था.इसके बाद भी शराब पी लिया. पीते ही रामधनी साह की तबीयत बिगड़ने लगी. हालत देखकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उसे पावापुरी रिम्स में रेफर किया गया. रामधनी साह को लेकर जैसे ही परिजन रिम्स के लिए निकले रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

शव लेकर आते परिजन

'बेड के नीचे से मिली थी पाउच की पन्नी'

रामधनी साह के परिजन डेड बॉडी लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका पोस्टमार्टम होगा. परिजनों का दावा है कि उसकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. होली वाले दिन रामधनी के बेड के नीचे से शराब का पाउच भी मिला था. फिलहाल इस मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-बिहार : शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ी, पप्पू यादव बोले- शराबबंदी फेल

'बाबूजी शराब लेकर आए, उनके बेड के नीचे से शराब की पन्नी भी मिली थी. अगले दिन सुबह उनके हाथ पैरों में दर्द शुरू हुआ. तबीयत बिगड़ने लगी तो उनको लेकर अस्पताल आए, फिर यहां से पावापुरी रिम्स रेफर कर दिया, जैसे ही लेकर उन्हें निकले रास्ते में ही दम तोड़ दिया-' मृतक रामधनी के परिजन

आपको बता दें कि जहरीली शराब से मौत के बढ़ते आंकडे़ से सरकार भी घिर चुकी है. विपक्ष तो विपक्ष सरकार के साथी दल भी जेडीयू को घेरने से चूक नहीं रहे हैं. आरोप है कि प्रशासन लगातार मौतों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details