बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nawada Crime: हत्या की नीयत से गांव में घुसे दो बदमाशों की जमकर धुनाई, देसी कट्टा और जिंदा करतूस के साथ गिरफ्तार - Two Miscreants Arrested in Nawada

नवादा में हत्या की योजना बना रहे दो बदमाशों को गांव वालों ने पकड़ कर जमकर पिटा है. युवकों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और अन्य कई चीजें बरामद की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 9:06 AM IST

नवादा:बिहार के नवादा में युवक की हत्या करने की योजना बनाकर गांव में घुसे बदमाश को स्थानीय लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. दोनों युवकों को बाद लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. युवक के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली भी बरामद की गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें-Nawada News: भतीजे ने की हत्या.. चाचा के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, न्याय की गुहार लगा रहे बुजुर्ग दंपति

नवादा में हत्या की योजना: पूरा मामला रूपौ थाना क्षेत्र के सिंघग गांव का है. जहां गिरफ्तार युवक की पहचान राजेंद्र सिंह के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. जो हिसुआ थाना क्षेत्र के उड़ीसा गांव का रहने वाला है. उधर दूसरा युवक मिथिलेश कुमार का पुत्र अमित कुमार है जो पकरीबरमा थाना क्षेत्र के कबला गांव का रहने वाला है. जिसमें अंकुश कुमार पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है.

गांव के युवक को मारने आए बदमाश: दोनों बदमाशों पर आरोप है कि वह गांव के ही एक युवक को गोली मारने के लिए आए थे. इस दौरान युवक को पता चल गया और फिर सभी हथियार लेकर पहुंचे युवकों की जमकर पिटाई करने लगे. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही तमाम पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और दोनों युवकों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली गई. युवक के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

"गांव वालों से सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. दोनों युवकों को पकड़ कर थाना लाया गया. जहां उनकी तलाशी लेने पर देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."- विनय कुमार, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details