नवादा(हिसुआ): जिले के हिसुआ-नवादा पथ पर खानपुर पुल के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े छिनतई की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, दो बाइक सवार युवकों ने एक शिक्षक से झपट्टा मारकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. पीड़ित टीचर की पहचान हिसुआ नगर पंचायत के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी प्रभात कुमार पांडेय के रूप में हुई है.
नवादा: बैंक से निकासी करके लौट रहे शिक्षक से 2.20 लाख की छिनतई, मामला दर्ज - बिहार क्राइम न्यूज
नवादा के हिसुआ में शिक्षक से छिनतई की वारदात हुई है. बदमाशों ने बैंक से निकासी करके लौट रहे टीचर से 2 लाख 20 हजार रुपये लूट लिए.
बताया जाता है कि प्रभात कुमार पांडेय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 2 लाख रुपये से ज्यादा की निकासी कर ऑटो से हिसुआ लौट रहे थे. रुपयों से भरा बैग उन्होंने गोद में रखा था. तभी खानपुर पुल के ठोकर के पास ऑटो की गति धीमी हुआ इतने में बाइक सवार बदमाशों ने वारदाता को अंजाम दिया.
बेटी की शादी के लिए निकाले थे रुपये
पीड़ित प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि अगले सप्ताह उनकी बेटी की शादी थी. जिसके लिए उन्होंने रुपयों की निकासी की थी. प्रभात कुमार पांडेय ने थाना में मामला दर्ज कराया है. विधि-व्यवस्था प्रभारी एसआई सुभाष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, छानबीन की जा रही है.